राष्ट्रीय जनता दल के स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में सेंध के आरोपों वाले सोशल मीडिया पोस्ट को निर्वाचन आयोग ने भ्रामक और तथ्यों से परे बताया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर शनिवार को आरजेडी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि वैशाली जिले के हाजीपुर में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में बारी-बारी से अलग-अलग विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है. आधी रात को एक पिकअप वैन वहां घुसती है और निकलती है.’
निर्वाचन आयोग ने आरजेडी के इस सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से इन आरोपों की जांच कराई, जिसमें पाया गया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी फुटेज के फीड का डिस्प्ले दो जगह पर लगाया गया है. एक कंट्रोल रूम में और दूसरा स्ट्रॉन्ग रूम के पास राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के लिए बने एरिया में. कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज के फीड डिस्प्ले लगातार चलते रहे.
निर्वाचन आयोग ने दिया RJD के आरोपों का जवाब
राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिए बने एरिया में 5 विधानसभा क्षेत्रों में से महनार सीट का सीसीटीवी फुटेज के फीड डिस्प्ले स्क्रीन ऑटो टाइमआउटहोने के कारण कुछ देर बंद रहा, जिसे कुछ मिनट में ही फिर से चालू करा दिया गया. वहीं, कंट्रोल रूम में लगा महनार विधानसभा का सीसीटीवी फुटेज डिस्प्ले स्क्रीन बिना किसी व्यवधान के चालू रहा.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से विभिन्न विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है। मध्य रात्रि पिकअप वैन वहाँ घुसती है और निकलती है। @ECISVEEP जवाब दें। l
देश का सबसे बड़ा वोट डकैत कई दिनों से प्रचार के बहाने बिहार में डेरा डाले हुए है। चुनाव आयोग के… pic.twitter.com/y5hrck8GqZ
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 7, 2025
निर्वाचन आयोग ने बताया कि हाजीपुर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में पिकअप वैन के आने-जाने के आरोपों की भी जांच कराई गई, जिसमें पता चला कि आधी रात को स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में लगे जवानों का सामान यानी बेडिंग, भोजन वगैरह लेकर एक गाड़ी अंदर गई और 15 मिनट में वापस निकल आई. हाजीपुर का स्ट्रॉन्ग रूम कॉलेज कैम्पस में बनाया गया है, जिसकी निर्वाचन आयोग द्वारा तीन स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है.
अब समस्तीपुर की मोहिउद्दीन नगर विधानसभा के स्ट्रांग रूम में घुसते कुछ संदिग्ध दिखे।@ECISVEEP @CEOBihar स्थिति स्पष्ट करे कि ब्रजगृह के अंदर ये संदिग्ध लोग कौन थे और क्या कर रहे थे?
जागते रहो, सतर्क रहो। एक बाहरी वोट डकैत बीते कई दिनों से बिहार में बैठकर बिहार विरोधी कुछ… pic.twitter.com/DXprL4nPzW
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 8, 2025
सुरक्षा कर्मियों का सामान लेकर अंदर गई थी गाड़ी
स्ट्रॉन्ग रूम में वाहन के एंट्री और एग्जिट का रिकॉर्ड कॉलेज कैम्पस के मेन गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स के रजिस्टर में दर्ज की गई है. इन तथ्यों की पुष्टि लालगंज विधासभा सीट से राजद प्रत्याशी के प्रतिनिधि कुंदन कुमार ने भी की है. निर्वाचन आयोग ने हाजीपुर स्ट्रॉन्ग रूम को लेकर किए गए आरजेडी के सोशल मीडिया पोस्ट को तथ्यहीन और भ्रामक बताकर खारिज कर दिया है.
समस्तीपुर के स्ट्रॉंग रूम में आधे घंटा बंद रहा CCTV कैमरा!
चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन भ्रष्टाचार ग्रसित फालतू बहाने जैसे बिजली कट गई, बैटरी डाउन हो गया, TV स्लीप मोड में चला गया, जेनरेटर नहीं था… नहीं बनाए!
आप लोगों की विश्वसनीयता और शुचिता शून्य है!#VoteChori के हथकंडे बंद… pic.twitter.com/wlacKl4Ltv— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 8, 2025
बिहार चुनाव के पहले चरण में 65.08% मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में 45,341 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 65.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार पहले चरण में हुई वोटिंग 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव (57.29 प्रतिशत) की तुलना में 7.79 प्रतिशत अधिक है. वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव (56.28 प्रतिशत) की तुलना में 8.8 प्रतिशत ज्यादा है.
बिहार में टूटा वर्ष 1998 के मतदान का रिकॉर्ड
बिहार के मतदाताओं ने इस बार 1998 के विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसमें 64.6 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 122 विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को होना है. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चरण में औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नवादा, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया समेत 20 जिले शामिल हैं.
—- समाप्त —-